23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kartarpur Corridor को खोले जाने पर कैप्टन, चन्नी और बादल ने जतायी खुशी, श्रेय लेने की लगी होड़

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्‌विटर हैंडिल से ट्‌वीट किया है कि करतार कॉरिडोर को समय से दोबारा खोलना एक प्रशंसनीय फैसला है. सरकार के इस फैसले से हजारों श्रद्धालु गुरूपर्व के मौके पर करतार साहिब में मत्था टेक सकेंगे. यह एक आदर्श फैसला है.

गुरु नानक जयंती से दो दिन पूर्व सरकार ने सिखों को बड़ी खुशखबरी दी है. गृहमंत्री अमित शाह ने आज घोषणा की है कि करतार कॉरिडोर को 17 नवंबर से खोल दिया जायेगा. सरकार के इस घोषणा पर खुशी जताते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्‌विटर हैंडिल से ट्‌वीट किया है कि करतार कॉरिडोर को समय से दोबारा खोलना एक प्रशंसनीय फैसला है. सरकार के इस फैसले से हजारों श्रद्धालु गुरूपर्व के मौके पर करतार साहिब में मत्था टेक सकेंगे. यह एक आदर्श फैसला है.

गौरतलब है कि आज अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करतार कॉरिडोर को दोबारा खोलन की मांग की थी. 19 तारीख को गुरुपर्व मनाया जायेगा और 17 तारीख से इस कॉरिडोर को खोला जा रहा है.


Also Read: मोदी सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए देश में सिर्फ नफरत फैला रही, महबूबा मुफ्ती ने लगाया आरोप

करतार कॉरिडोर के जरिये भारत और पाकिस्तान का 4.7 किलोमीटर का वीजा फ्री कॉरिडोर कनेक्ट होता है. इस कॉरिडोर के जरिये भारत करतार साहिब से जुड़ता है. कोविड महामारी की वजह से इस कॉरिडोर को 16 मार्च 2020 से बंद किया गया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी करतार कॉरिडोर को दोबारा खोले जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने घोषणा की कि 18 नवंबर को पंजाब कैबिनेट के सभी सदस्य करतार साहिब में मत्था टेकने जायेंगे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ट्‌वीट कर खुशी जतायी. उन्होंने ट्‌वीट किया अनंत संभावनाओं का कॉरिडोर खुलना नानक के भक्तों के लिए बड़ी खुशी है.

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिलकर करतार साहिब को दोबारा खोलने की मांग की थी. करतार कॉरिडोर खोले जाने के फैसले पर चन्नी ने खुशी जतायी.

करतार कॉरिडोर दोबार खोले जाने पर अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि मैंने और हरसिमरत कौर बादल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था कि करतार कॉरिडोर को फिर से खोला जाये. इस कॉरिडोरो को खोले जाने की मांग हजारों लोगों की थी इससे सिख समुदाय के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई थीं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें