20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC तो खत्म हो गया लेकिन नहीं टूटा कोहली का ये रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर और बाबर आजम भी रहे पीछे

T20 World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. ये कमाल उन्होंने साल 2014 में किया था.

टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ती हो गयी है और दुनिया को नया चैंपियन मिल चुका है. रविवार को खेले गया वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रलिया ने न्‍यूजीलैंड पर आठ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. ऑस्ट्रलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर का बहुत बड़ा हाथ रहा और उन्हें मैन ऑफ टूर्नामेंट भी घोषित किया गया. भले ही टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में मैन ऑफ टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल रहे हो लेकिन इसके बावजूद कंगारू बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए.

बता दें कि विराट कोहली अब भी टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने साल 2014 के टी20 वर्ल्‍ड कप में छह मैचों में 319 रन बनाए थे जो आज भी सबसे ऊपर है. बता दें कि विराट कोहला ने ये कमाल साल 2014 में किया था और 6 मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे. इस सीजन में कोहली ने 4 अर्धशतक लगाए थे. वहीं बात डेविड वॉर्नर की करे तो उन्होंने इस सीजन में 289 रन बनाए.

Also Read: T20 WC: डेविड वार्नर ने वर्ल्ड कप में बल्ले से मचाया कोहराम, पत्नी ने बूढ़ा और धीमा कहने वालों की लगायी क्लास

वहीं टूर्नामेंट में इस बार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का जलवा रहा. वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 6 मैचों में 60.60 की औसत से कुल 303 रन बनाए और इस दौरान 4 अर्धशतक लगाया. बाबर इस बार विराट कोहली के रिकार्ड के बेहद करीब आ गए थे, लेकिन वो उनके आगे नहीं निकल पाए.

T20 WC के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

  • विराट कोहली- 319 रन, 2014

  • महेला जयवर्धने- 317 रन, 2009

  • बाबर आजम- 303 रन, 2021

  • महेला जयवर्धने-302 रन , 2016

  • तमीम इकबाल- 295 रन, 2016

  • डेविड वार्नर- 289 रन, 2021

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें