भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है. टिकटों की बिक्री 17 नवंबर शाम पांच बजे तक होगी. टिकटों की बिक्री के लिए स्टेडियम के बाहर कई टिकट काउंटर बनाए गये हैं. टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए मास्क अनिवार्य बनाया गया है. यह मैच 19 नवंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
विंग ए – लोअर टियर – 1200 रुपये
विंग ए – अपर टियर – 1200 रुपये
विंग बी – लोअर टियर – 1700 रुपये
विंग बी – अपर टियर – 1400 रुपये
विंग सी – लोअर टियर – 1200 रुपये
विंग सी – अपर टियर – 900 रुपये
विंग डी – लोअर टियर – 1700 रुपये
विंग डी – अपर टियर – 1700 रुपये
Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली के जगह रोहित शर्मा टेस्ट टीम के भी बनेंगे कप्तान! हिटमैन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
प्रीमियम टेरेस – 1800 रुपये
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 9000 रुपये
हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5000 रुपये
कॉरपोरेट बॉक्स – 4000 रुपये
कॉरपोरेट लॉउन्ज – 8000 रुपये
एम एस धोनी पवेलियन लग्जरी पवेलियन – 5500 रुपये
स्टेडियम में वैसे ही दर्शकों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं. या फिर उनके पास 15 नवंबर के बाद का आरटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट हो. रिपोर्ट गेट के पास प्रवेश के समय दिखाना होगा. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. प्रवेश के समय सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. टिकट पर अंतित सीट नंबर पर ही बैठने की अनुमति है.
Also Read: On This Day: रोहित शर्मा ने जब अकेले बनाया पूरी टीम के बदले रन, 33 चौके 9 छक्के से ठोका सबसे बड़ा स्कोर
एक शख्स को तीन ही टिकट खरीदने की अनुमति दी गयी है. टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर अपना नाम और मोबाइल नंबर बताना होगा. दर्शक कतारबद्ध होकर ही टिकटों की खरीद कर सकते हैं. मैच के दौरान राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइंस और बीसीसीआई के गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले को स्टेडियम से बाहर कर दिया जायेगा.