Varanasi News: वाराणसी से चोरी हुई माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम में हो चुकी है. मां अन्नपूर्णा की पालकी को सीएम योगी ने कांधा देकर मंदिर परिसर में प्रवेश कराया. इसके बाद सीएम की मौजूदगी में ही मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. मुख्यमंत्री ने चांदी की छत्र मां अन्नपूर्णा को समर्पित की.
#WATCH | Chief Minister Yogi Adityanath installs Maa Annapurna Devi's idol at Kashi Vishwanath Temple, in Varanasi. pic.twitter.com/69ZyUsFddQ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 15, 2021
मंदिर परिसर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीएम योगी ने विधिवत पूजा की. यहां आयोजन कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था. मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार किया. चार वेदों का परायण किया गया. साथ ही पूजन के दौरान धाम के सभी पुजारी मौजूद रहे. खुद अपने हाथों से मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को सीएम ने स्थापित किया.
मंदिर परिसर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री अनिल राजभर के अलावा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे.
माता अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना से पहले पालकी को नगर भ्रमण करवाया गया. दुर्गाकुंड से सुबह 7 बजे जब माता की पालकी उठी तो पूरे रास्ते पुष्पों की वर्षा होती रही. मूर्ति के मंदिर परिसर पहुंचते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पालकी को कंधा देकर मंदिर में प्रवेश करवाया. सीएम ने माता अन्नपूर्णा को अपने हाथों से स्थापित कर चांदी का छत्र समर्पित किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. इससे पहले सीएम योगी ने सर्किट हाउस में रात में ही अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की. इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के पश्चात श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य के प्रगति का भी स्थलीय निरीक्षण किया.
रिपोर्ट- विपिन सिंह