16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में विधानसभा से पहले प्रधान-बीडीसी पदों पर उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने रिक्त पदों की मांगी रिपोर्ट

बरेली में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधान और बीडीसी के पदों पर उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर निर्वाचन विभाग से रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में विधानसभा चुनाव से पहले ग्राम पंचायत के रिक्त दो प्रधान, दो बीडीसी और 106 पंचायत सदस्य पद पर उपचुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग ने दिसंबर तक चुनाव कराने को नगर निकाय पंचायत निर्वाचन विभाग से रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी है. निर्वाचन विभाग ने रिक्त पदों की रिपोर्ट आयोग को भेज दी है.

बरेली के विकासखंड भोजीपुरा की ग्राम पंचायत करमपुर चौधरी की प्रधान अल्हाज सुगरा बेगम और विकास खंड बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत आड़ूपुरा के ग्राम प्रधान हरवंश सिंह, आलमपुर जाफराबाद के वार्ड 62 के क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अमर सिंह और मझगवां के वार्ड पांच की बीडीसी शकुंतला की मृत्यु होने के कारण पद काफी समय से रिक्त हैं.

Also Read: Bareilly News: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही, डीएम ने बीएलओ को लगायी फटकार

इसके साथ ही, 106 ग्राम पंचायत सदस्य के पद भी रिक्त हैं. इन पदों पर नए साल से पहले चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई .निर्वाचन आयोग ने रिक्त पदों की सूचना मांगी थी, जिसे भेज दिया गया है.

Also Read: Bareilly News: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब से बिगड़ेगा साम्प्रदायिक सौहार्द- बरेलवी उलमा

निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन विभाग से चुनाव की तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही रिक्त पदों पर उपचुनाव की तिथि घोषित होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें