15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गया के डुमरिया में नक्सलियों का तालिबानी तांडव, चार लोगों की फांसी लगाकर हत्या, बम से उड़ाया घर

बिहार के गया में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एक परिवार के चार लोगों की हत्या फंंदे से लटकाकर कर दी गई है. वहीं पूरे घर को बम से भी उड़ा दिया है.

बिहार के गया में नक्सलियों ने चार लोगों की हत्या कर दी है. चारो लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. वहीं नक्सलियों ने हत्या के बाद घर को भी बम से उड़ा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.

बिहार में एकबार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. डुमरिया के मोनबार गांव में नक्सलियों ने एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. नक्सली डुमरिया के मोनबार जंगल में रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर घुसे और उनके दो बेटों और दो बहू को मारकर फंदे से टांग दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है.

नक्सलियों के द्वारा की गई इस वारदात के बारे में अभी जांच बांकी है. हालांकि ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच पहले हुए मुठभेड़ मामले में ये बदला लिया गया है. बता दें कि डुमरिया में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुए भुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई थी.

Also Read: UPSC और BPSC परीक्षा के लिए महिलाओं को 1 लाख रुपये तक दे रही बिहार सरकार, यहां करें आवेदन

कुछ महीने पहले नक्सली और पुलिस की मुठभेड़ में जिन चार नक्सलियों को ढेर किया गया था उनमें एक जोनल कमांडर और तीन सब जोनल कमांडर थे. यह कार्रवाई आधाकारिक सूत्रों से मिली जानकारी पर हुई थी.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उस समय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के लिए इस परिवार को ही जिम्मेदार मान लिया था. नक्सलियों को यह शंका थी कि इस परिवार से ही नक्सलियों के बारे में जानकारी दी गई थी. आज इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई के रुप में भी देखा जा रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच बांकी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें