Bitcoin Scam: कर्नाटक में हुए बिटकॉइन घोटाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस घोटाले को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है. तो वहीं, बीजेपी इस मामले में कांग्रेस पर ही पलटवार कर रही है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने घोटाले पर बोलते हुए कहा कि, हमने निष्पक्ष जांच की है. हमने अपराधी को भी पकड़ा है. उसे ईडी और सीबीआई को भी रेफर किया है. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि ईडी की जांच चल रही है. इस मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
वहीं, घोटाला मामले पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि, अगर कांग्रेस कहती हैं कि मामला 2016 का है और कर्नाटक से जुड़ा है. अगर ऐसा कुछ था तो सुरजेवाला ने तत्कालीन मंत्रियों और सीएम से इस बारे में क्यों नहीं पूछा, उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया?
They (Congress) say that matter is from 2016. If there was anything related to Karnataka why did Surjewala not ask the then ministers and CM about it, why didn't they notice the issue?: Karnataka CM Basavaraj Bommai on Bitcoin Scam pic.twitter.com/nf0N9Cg0Wx
— ANI (@ANI) November 14, 2021
सीएम बोम्मई ने ये भी कहा है कि 2018 में आरोपी को पकड़ लिया गया था लेकिन फिर उसे छोड़ दिया गया. आरोपी से उचित पूछताछ नहीं की गई. सीएम बोम्मई ने कहा कि 2020 में जब हमारी सरकार ने उसे ड्रग के एक मामले में पकड़ा और गहन जांच की तो सारे मामले का खुलासा हुआ.
We're fair, we investigated, we caught the culprit, we're the ones who referred it to ED & CBI. We have given it to CBI and Interpol. ED investigation is going on. We have given, whatever informed needed, to CBI. We will not spare anyone who is involved in the case: Karnataka CM pic.twitter.com/VoM74dqFoM
— ANI (@ANI) November 14, 2021
गौरतलब है कि पुलिस ने बेंगलुरु के एक हैकर के पास से करोड़ों की बिटकॉइन जब्त की थी. इसमें कई राजनेताओं के भी नाम थे. इस मलसे पर कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक पुलिस श्रीकृष्ण और उनके सहयोगियों पर सख्ती नहीं बरत रही है. राज्य की बीजेपी सरकार पूरे मामले पर पर्दा डाल रही है.
Posted by: Pritish Sahay