Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. करीब 10 घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस को ये कामयाबी मिली. लेकिन सबसे बड़ी कामयाबी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे के रुप में मिली. 50 लाख के इस इनामी नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है. नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे सीपीआई (माओवादी) की सेंट्रल कमेटी का सदस्य और विद्रोहियों के नवगठित एमएमसी जोन का प्रमुख था. यह भीमा कोरेगांव मामले में भी आरोपी था.
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने शनिवार को हुई मुठभेड़ में 26 नक्सलियों मार गिराया है. गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या मुंडे के नेतृत्व में सी-60 पुलिस कमांडो दल ने शनिवार की सुबह कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया.
इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 26 नक्सली ढेर हो गये. यह मुठभेड़ सुबह ग्यारहपत्ती जंगल के धनोरा इलाके में हुई. गोयल ने कहा कि मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर उन्हें एयरलिफ्ट किया गया. हालांकि, अभी तक मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में एक शीर्ष विद्रोही नेता भी शामिल है. गौरतलब है कि यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है.
करीब 10 घंटे चली मुठभेड़: एसपी गोयल ने बताया कि यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के इतिहास में दूसरी सबसे लंबी मुठभेड़ थी. यह करीब 10 घंटे तक चली. इससे पहले 23 अप्रैल, 2018 को गढ़चिरौली पुलिस ने दो अलग-अलग झड़पों में 40 माओवादियों को मार गिराया गया था. पुलिस अभी मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त में लगी हुई है. इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.
Posted by: Pritish Sahay