15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार के साथ दो अरेस्ट, बिहार से ये है कनेक्शन

विष्णुगढ़ थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर मिनी गन फैक्ट्री में छापामारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में देसी बंदूक, देसी कट्टा और देसी पिस्तौल निर्मित करनेवाले उपकरण बरामद किये गये हैं. गन फैक्ट्री से कई तैयार हथियार भी बरामद किये गये हैं.

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (शंकर प्रसाद) : झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सात माइल मोड़ के पास स्थित एक घर में छापामारी कर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने देसी बंदूक, देसी कट्टा व हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. मिनी गन फैक्ट्री से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों से विष्णुगढ़ एसडीपीओ सिलवार स्थित मुफस्सिल थाना में पूछताछ कर रहे हैं.

बिहार के मुंगेर से पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की है. बिहार एसटीएफ की टीम ने मुंगेर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की निशानदेही पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर कार्रवाई की गई. विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव के नेतृत्व में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी ने थाना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा मिनी गन फैक्ट्री में छापामारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में देसी बंदूक, देसी कट्टा और देसी पिस्तौल निर्मित करनेवाले उपकरण बरामद किये गये हैं. गन फैक्ट्री से कई तैयार हथियार भी बरामद किये गये हैं.

Also Read: Jharkhand News : रांची में प्रेमी जोड़े की धारदार हथियार से हत्या, पूर्व प्रेमी पर हत्या की आशंका

विष्णुगढ़ थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही थी. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी थी. बिहार एसटीएफ ने जब मुंगेर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, तब उनकी निशानदेही पर ये कार्रवाई की गयी. आखिरकार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली और मिनी गन फैक्ट्री से दो आरोपियों के साथ हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.

Also Read: Jharkhand News : CCL के विस्थापितों को 5 दशक बाद भी मुआवजा व नौकरी नहीं, संताली परिवारों का छलका दर्द

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से 52 सेमी पिस्टल, 39 पिस्टल बट, दो मोटरसाइकिल, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन, जेनरेटर, मिलिंग मशीन व कई उपकरण बरामद हुए हैं. इस कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें