NewsWrap Today : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (13 नवंबर, शनिवार ) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-
बस्ती में आज ‘सांसद खेल महाकुंभ’ का अमित शाह और सीएम योगी शुभारंभ करेंगे
-
यूपी विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान आज से शुरू होगा
-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज की लैंडिंग का ट्रायल शुरू होगा
-
बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर पर एक निम्न दबाव झारखंड-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश
-
कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों की सेवाएं बहाल रेलवे बहाल करेगा, कुछ दिन में 1700 ट्रेन चलाई जाएगी
-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और शी जिनपिंग के बीच 15 नवंबर को हो वर्चुअल मीटिंग सकती है
-
रतलाम-चित्तौड़गढ़ रेल सेक्शन के बीच मैंटेनेंस कार्य जारी, 13 से 22 नवंबर तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी
-
आज से चंडीगढ़ की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा
-
नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे
-
बनारस में आज पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का अमित शाह करेंगे शुभारंभ
एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ मनीष उर्फ बूढ़ा (पिता : ज्योतिंद्र नाथ सान्याल) को पत्नी शीला मरांडी के साथ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं. प्रशांत बोस को देश में नक्सलियों का सबसे बड़ा विचारक माना जाता है. इनका काम एक से दूसरे राज्य में घूमकर माओवादियों की विचारधारा को बढ़ाना है.
उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर शनिवार को ताबड़तोड़ रैलियों का दिन है. शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. बीजेपी के दोनों सीनियर नेताओं की आजमगढ़ में मौजूदगी किसी बड़ी सियासी हलचल से कम नहीं. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के घर गोरखपुर से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं.
कैबिनेट ने वर्ष 2021-22 में राज्य के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए शुक्रवार को 638 करोड़ व्यय योजना की स्वीकृति दी. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि यह राशि गांवों में कोविड-19 स्वीकृत कार्यक्रम के अलावा स्वास्थ्य से संबंधित अन्य आधारभूत संरचना विकसित करने पर खर्च होगी. कैबिनेट ने पूर्व के फैसले के मुताबिक विभिन्न विभागों की 14 नियमावलियों में संशोधन के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी.
पटना. सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. पटना जंक्शन से 230 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं. सभी ट्रेनें स्पेशल के नाम पर हैं. इसमें यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ रहा है. कोराना महामारी से पहले पटना से नयी दिल्ली के लिए स्लीपर में लगभग 450 रुपये किराया लगता था.
पटना. राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश के प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षक- पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया. यह बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2021 से मानी जायेगी.
आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्यौहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 12 नवंबर के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय…
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी को लेकर जल्द बड़ा फैसला लेने वाले हैं, इस बात के संकेत दिए हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने. बता दें कि विराट ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान अपने हाथों से छोड़ दी है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.