11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Updates News: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ने लगी है ठंड, तमिलनाडु में तबाही बनी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली, यूपी, बिहार समेत पूरे उत्‍तर भारत में हल्‍की ठिठुरन के साथ धूप की भी तपिश कम होने लगी है. दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में जोरदार बारिश हो रही है.

नई दिल्ली : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर भारत के मौसम पर स्पष्ट दिखाई देने लगा है. खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव की वजह से देश के कई राज्यों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है, तो पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है, तो तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत में बारिश तबाही मचा रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार को दिनभर हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड काफी ज्‍यादा हो गई है. सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली, यूपी, बिहार समेत पूरे उत्‍तर भारत में हल्‍की ठिठुरन के साथ धूप की भी तपिश कम होने लगी है. दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के कारण सबसे ज्‍यादा प्रभावित तमिलनाडु दिखाई पड़ रहा है. वहीं, दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अभी भी निम्‍न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है.

Also Read: तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश, बचाव कार्य के लिए 150 लोगों की टीम पहुंची

मौसम विभाग के अनुसार, 13 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके आसपास एक नया निम्‍न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण कई और राज्‍यों में भी बारिश के कारण सर्द हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन ने बताया कि निम्नदाब का तट के करीब से गुजरने का सिलसिला शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि इस बीच, चेन्नई के लिए जारी ‘रेड अलर्ट’ को वापस ले लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें