दिल्ली पुलिस और राजेश बवाना गैंग के बदमाशों के बीच बवाना इलाके में ही मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में एक के घायल होने की खबर है. अबतक यह जानकारी नहीं मिली है कि पुलिस और इन बदमाशों के बीच जारी मुठभेड़ में कितने बदमाश शामिल हैं और पुलिस ने अबतक कितने राउंड फायर किये हैं. बवाना गैंग पर पुलिस लंबे समय से नजर रख रही है और मौका मिलते ही अभियान चलाने के फिराक में रहती है. दिल्ली एनसीआर इलाके में बवाना गैंग का दबदबा है.
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच कल रात भी मुठभेड़ हुई थी . हालांकि यह मुठभेड़ बवाना गैंग के बदमाशो के साथ नहीं थी. दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया था. इसमें एक नाबालिग समेत कुल 3 लोग पकड़े गए हैं.
रात में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस वालों ने एक बाइक पर सवार 3 लड़के संदिग्ध हालात में घूमते दिखे जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो रुकने की बजाय वो भागने लगे. पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो फायरिंग करने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक शख्स के दाहिने पैर में गोली लग गई.