12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी के मामले में शिविन्दर मोहन सिंह की जमानत याचिका पर SC सुनवाई आज

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध पर सुनवाई स्थगित कर दी और अगली सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की.

फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविन्दर मोहन सिंह की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 11 नवंबर को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता पर आरोप है कि उसने रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड की 2397 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी की है.

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के अनुरोध पर सुनवाई स्थगित कर दी और अगली सुनवाई के लिए गुरुवार की तारीख तय की.

Also Read: जनसंख्या नियंत्रण: दो बच्चों की नीति पर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, राज्यों को पक्ष बनाने की गुहार

शीर्ष अदालत गत 25 अक्तूबर को इस मामले को फिर से सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में भेजना चाहती थी, लेकिन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा मामले की गंभीरता का उल्लेख करने के बाद इसने खुद ही सुनवाई करने का निर्णय लिया था. इससे पहले भी उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की जिसे रद्द कर दिया गया.

Also Read: चीन की सीमा पर एयर स्ट्रिप, हैलीपैड और रेलवे लाइन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम सोये नहीं रह सकते

अदालत ने इस मामले में पुलिस से सवाल किया था कि इसमें और कितना वक्त लगेगा. इस मामले में सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी थी कि वह पिछले दो सालों से जेल में हैं. अगर इस मामले की पुलिस जांच करना चाहती है तो करे इसके लिए आरोपी का जेल में रहना जरूरी नहीं है. इस मामले में पहले ही दो आरोप पत्र दायर किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें