12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नवाब मलिक पर 2 केस दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने बताया कि उन्होंने अपने साथ होने वाली घटनाओं के बारे में महामहिम राज्यपाल को जानकारी दी.

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक अब खुद मुश्किलों में घिर सकते हैं. मंगलवार को उनके खिलाफ महाराष्ट्र में दो मुकदमे दर्ज हुए. दूसरी तरफ, एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े का पूरा परिवार महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिला और उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया.

बॉलीवुड की एक्ट्रेस और समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अपने ससुर और ननद के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने अपने साथ होने वाली घटनाओं के बारे में महामहिम राज्यपाल को जानकारी दी. क्रांति रेडकर ने कहा- हमने राज्यपाल महोदय को बताया कि हम सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं. हमें हिम्मत चाहिए. राज्यपाल महोदय ने हमें हिम्मत दी और आश्वासन भी दिया.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज से ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री और सीनियर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन पर लगातार आरोपों की झड़ी लगा रहे थे. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को जांच से हटाने की मांग की थी. साथ ही कहा था कि समीर वानखेड़े की नौकरी जाकर रहेगी. उन्होंने समीर वानखेड़े के पिता, उनकी दिवंगत मां के अलावा उनकी बहन और साली को लेकर भी बयान दिये थे.

Also Read: नवाब मलिक के आरोपों का समीर वानखेड़े ने दिया जवाब, कहा- किसी भी जांच को तैयार

यही वजह है कि समीर वानखेड़े की साली ने महाराष्ट्र के मंत्री के खिलाफ गोरेगांव थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी प्राथमिकी समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने दर्ज करवायी है. समीर के पिता ध्यानदेव कचरूजी वानखेड़े, उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े और बहन ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. समीर के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री और पुत्रवधू के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि कुछ भी गलत नहीं होगा.

वहीं, क्रांति ने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय को सब कुछ बता दिया. वो सब कुछ जो हमारे साथ हो रहा है. हम उनसे कोई शिकायत करने नहीं गये थे. हमने बस उनसे इतना ही कहा कि यह सच्चाई के लिए लड़ाई है. हम लड़ने जा रहे हैं. हमें सिर्फ हिम्मत चाहिए. राज्यपाल ने हमें हौसला दिया. उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया. ज्ञात हो कि समीर वानखेड़े के परिवार ने नवाब मलिक के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी किया है.

नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखेड़े की साली ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. समीर के रिश्तेदारों ने औरंगाबाद में भी नवाब मलिक पर मुकदमा किया है. यहां एससी-एसटी एक्ट में मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ने वाशिम और ओशिवारा के एसीपी से नवाब मलिक के खिलाफ अलग-अलग शिकायत की थी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें