Bareilly News : बदायूं में मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कह दिया, ‘प्राचीन काल में बदायूं को वेदामऊ के नाम से जाना जाता था. यहां वेदों का अध्ययन हुआ करता था.’ इसके बाद से यह कयास लग रहे हैं कि कहीं बदायूं का नाम ‘वेदामऊ’न कर दिया जाए.
दरअसल, प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही कई जनपदों, स्थानों व रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है. ऐसे में बदायूं में तकरीबन 1400 करोड़ रुपये की भव्य योजनाओं का शुभारम्भ करने पहुंचे सीएम का यह बयान कि बदायूं को प्राचीन काल में वेदामऊ के नाम से जाना जाता था. काफी तेजी से वायरल हो गया है. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को रुहेलखंड में सपा के गढ़ बदायूं की सहसवान और शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभाओं में सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा, पहले की सरकार में गोतस्करी होती थी, लेकिन अब गोसेवा होती है. गाय के भरण-पोषण को सरकार 900 रुपये की राशि देती है. सीएम ने बदायूं में 1400 और शाहजहांपुर में 269 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
शिलान्यास के साथ ही अफसरों को कार्यदायी संस्थाओं से समय से कार्य कराने को सुनिशित करने की हिदायत दी. सीएम लखनऊ से पहले बदायूं की सहसवान विधानसभा के प्रमोद इंटर कॉलेज में आयोजित रैली स्थल पहुँचे. यहाँ करीब 1400 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद रैली संबोधित की.बोले,पिछली सरकार सिर्फ अपने परिवार के विकास के बारे में सोचती थी.