पटना. महापर्व छठ पर 10 नवंबर को ढलते सूर्य और 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लिहाजा मौसम विज्ञान विभाग ने व्रतियों की सुविधा के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त की समय सारणी जारी की है.
आइएमडी पटना की वेबसाइट पर उन्होंने सूर्योदय और सूर्यास्त का समय भी अपडेट किया है. आइएमडी की तरफ से जारी औपचारिक जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर को बिहार में सामान्य तौर पर सूर्यास्त 4.51 बजे से 5.10 बजे तक और 11 नवंबर को सूर्योदय 5.54 से 6.9 बजेके बीच होगा.
आइएमडी के मुताबिक सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. अलबत्ता अगले 36 घंटे तक बिहार में उच्चतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा.
शहर- सूर्यास्त(अपराह्न)- सूर्योदय(पूर्वाह्न)
-
पटना- 5.3 — 6.4
-
गया-5.5– 6.3
-
भागलपुर- 4.56- 5.56
-
मुजफ्फरपुर-5.1 – 6.8
-
पूर्णिया- 4.53-5.55
-
सारण- 5.4 – 6.6
-
दरभंगा-4.59- 6.2
-
पश्चिमी चंपारण- 5.4 -6.8
-
पश्चिमी चंपारण- 5.2 -6.7
-
सारण- 5.4 -6.6
-
शेखपुरा-5.1 -6.1
-
वैशाली- 5.2 -6.3
-
सीतामढ़ी- 5 -6.4
-
किशनगंज-4.51 -5.54
Posted by Ashish Jha