8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता का निधन, अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं घाघरा प्रखंड के ये तीन बच्चे

घाघरा प्रखंड की देवाकी पंचायत स्थित लेहा ग्राम के तीन बच्चों के सिर से मां व पिता का साया उठ गया. पहले पिता फिर मां के निधन से तीनों बच्चे अनाथ हो गये.

घाघरा प्रखंड की देवाकी पंचायत स्थित लेहा ग्राम के तीन बच्चों के सिर से मां व पिता का साया उठ गया. पहले पिता फिर मां के निधन से तीनों बच्चे अनाथ हो गये. ये लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिलती है. सालो देवी की मौत कुछ दिल पहले हुई. जबकि आठ वर्ष पूर्व पिता सुकर महतो की मौत हो चुकी है.

बड़ा बेटा घुनेश्वर महतो (21) अधिकांश समय बीमार रहता है. छोटा भाई राजू महतो (12) व सोनिया कुमारी (18) का लालन पालन नहीं कर पा रहा है. भाई-बहनों ने बताया कि शनिवार को इनकी मां सालो देवी की मौत बीमारी से हो गयी. पूर्व में माता सालो देवी सभी बच्चों की परवरिश कर रही थी.

इस परिवार के पास ना तो राशन कार्ड है और ना ही बीपीएल नंबर है. घर भी आधा धंसा हुआ है. भुनेश्वर महतो ने बताया कि इस वर्ष खेती-बारी करने के समय उसकी तबीयत काफी खराब हो चुकी थी. इस कारण खेती नहीं कर सका. बीते वर्ष खेती की थी. जिससे अभी तक थोड़ा बहुत कर घर चल रहा है. अनाज खत्म होने पर आस-पड़ोस के लोगों से मांगता हूं. अपने घर की दयनीय स्थिति बताते हुए घुनेश्वर रो पड़ा और कहा मैं कमाने योग्य हूं.

पर, मैं मजबूर हूं. मेरे पास घर में ना खाने के लिये कुछ है और ना ही घर की स्थिति ठीक है. मां का आधार कार्ड नहीं होने के कारण पूरे परिवार का राशन कार्ड नहीं बना. जिस कारण कोई भी लाभ परिवार को नहीं मिल रहा है. तीनों भाई-बहनों ने प्रखंड प्रशासन से आग्रह किया है कि राशन कार्ड बना दें और आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया जाये. ताकि सभी सकुशल से रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें