20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी के जलालाबाद आने से पहले व्यापारी की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने रैली मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर जिले के दौरे पर है. उनके आने से पहले जलालाबाद में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इससे आक्रोशित परिजनों ने रैली स्थल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.

Shahjahanpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर में शाहजहांपुर के जलालाबाद में काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में रैली को संबोधित करेंगे. मगर, इससे कुछ घंटे पहले ही तहसील जलालाबाद के गांव ढाई में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यापारी अपनी दुकान के बाहर सो रहा था.

सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने शव को जलालाबाद-शमशाबाद मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. यह जाम सीएम के रैली स्थल पर जाने वाले मार्ग पर लगा है जिसके चलते रैली में जाने वालों को काफी दिक्कत हुई.

Also Read: Bareilly News: बरेली के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से मिलेगी राहत, नौ सब स्टेशन का निर्माण जल्द

दरअसल, ओमवीर सिंह की गांव ढाई के बाहर कोल्ड ड्रिंक और पान की दुकान है. वे दुकान के बाहर ही अक्सर सोते थे. सोमवार रात भी ओमवीर दुकान पर ही सो गया. सुबह जब घर नहीं पहुंचा, तो उसका तहेरा भाई दुकान पर पहुंचा. यहां ओमवीर का शव तख्त पर पड़ा था. उसके सिर में गोली लगी थी. रामू ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

Also Read: Kanpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ का कल कानपुर दौरा, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को दिखाएंगे हरी झंडी

व्यापारी की हत्या से खफा परिजनों ने घटना के खुलासे और हत्यारोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव जलालाबाद-शमशाबाद मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. जाम लगने से सीएम की रैली में जाने वाले लोग फंस गए. मिर्जापुर इंस्पेक्टर मानबहादुर समेत सभी अफसर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की, मगर वह नहीं मानें थे. एसपी ने भी जल्द घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया ,लेकिन वह नहीं मानें.

खबर लिखे जाने तक परिजनों ने शव पुलिस को नहीं सौपा है.जिसके चलते पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें