11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु: सीएम स्टालिन ने बारिश से प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बांटा भोजन

Rain Affected Area In Tamil Nadu तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित और जल-जमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सीएम स्टालिन ने स्थिति का जायजा लेते हुए वर्तमान हालात की समीक्षा की.

Rain Affected Area In Tamil Nadu तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित और जल-जमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सीएम स्टालिन ने स्थिति का जायजा लेते हुए वर्तमान हालात की समीक्षा की. साथ ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बारिश से प्रभावित व जल जमाव वाले विभिन्न हिस्सों में पीड़ितों के बीच भोजन वितरित किया.

बता दें कि तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रदेश के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा कर रहे हैं और रेस्क्यू टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं. तमिलनाडु के चौदह जिलों में 2-3 दिनों तक भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में और पड़ोसी दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. आइएमडी के अनुसार, इसके 11 नवंबर को सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु तट के समीप पहुंचने की संभावना है. जिसका असर भारी बारिश के रूप में दिखने की संभावना जताई गई है.

आईएमडी के मुताबिक, 14 नवंबर तक नीलगिरी, कोयंबटूर, डिंडीगुल, थेनी, तेनकासी और तिरुनेलवेली सहित 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही मछुआरों को 9 से 12 नवंबर के बीच समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के हजारों की संख्या में कर्मियों को रेस्क्यू में लगाया गया है.

इधर, मुख्यमंत्री ने पंद्रह निगम क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों को तैनात किया है. बता दें कि अक्टूबर की शुरुआत से अब तक तमिलनाडु में औसतन, जबकि चेन्नई में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, चेन्नई और पड़ोसी जिलों में शनिवार रात से रविवार तक हुई तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें