24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2021: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, छठ महापर्व पर 10 नवंबर को UP में रहेगा अवकाश

सीएम ने छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था और निष्ठा के महापर्व छठ पर अवकाश घोषित किया है. सीएम ने छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जिन जिलों में छठ पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, वहां भी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित करने की बात कही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत छठ पर्व मनाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने छठ पर्व पर नदियों, तालाबों आदि के तटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने की भी बात कही है.

छठी मैया और सूर्य की आराधना का पर्व छठ सोमवार से शुरू हो गया है. ऐसे में व्रतियों के घर से घाट तक उत्सवी माहौल देखने को मिला. व्रत को लेकर खूब खरीदारी की जा रही है. गली-मोहल्लों में छठी मइया के गीत गूंजने लगे हैं. नहाय-खाय के बाद अगले दिन यानी आज खरना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें