27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छठ के बाद बढ़े रेट में मिलेगा सुधा दूध का पैकेट, जानिये आधा और एक लीटर दूध की नयी कीमतें…

सुधा दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो से चार रुपये तक का इजाफा किया गया है. 11 नवंबर से नयी दरें लागू हो जाएंगी.

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो से चार रुपये तक का इजाफा किया है. नयी दरें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी. साथ ही कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के मार्जिन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है.

अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा. इसके अलावा बिहार में काम कर रहे दूध वितरकों को पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. दरअसल, राज्य सरकार उन्हें अब विशेष मुआवजा देने जा रही है. इससे पहले सात फरवरी को सुधा दूध के दाम में दाे रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी. दूध के बाजार सुधा की 60% हिस्सेदारी है.

श्रेणी- एक लीटर – आधा लीटर

वर्तमान/नया- वर्तमान/नया

-टोंड- 41/44 – 21/23

-स्टेंडर्ड- 46/49- 23/25

-फुल क्रीम- 52/56- 26/28

-काउ- 43/46- 22/24

-डबल टोंड- 37/40- 19/21

-टी स्पेशल- 40/43- 20/22

Also Read: बिहार के 100 विधायकों ने संपत्ति की गलत जानकारी देकर जीता चुनाव, इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

महापर्व छठ के मौके पर पटना में सुधा डेयरी खरना के दिन मंगलवार को लगभग छह लाख लीटर गाय के दूध की सप्लाइ करेगा. इसके लिए डेयरी किसानों से गाय के दूध का कलेक्शन विशेष कंटेनर में करा रहा है. इसकी जानकारी पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा डेयरी) के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने सोमवार को दी.

प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस बार गाय के दूध पर विशेष ध्यान रखा गया है, क्योंकि खासकर खरना के दिन गाय के दूध में प्रसाद बनाने की परंपरा है. पिछले साल 4.75 लाख लीटर दूध की सप्लाइ की गयी थी. उन्होंने बताया कि बैकअप सप्लाइ के लिए टीम बनायी गयी है. ठाकुर ने बताया कि 1.50 टन घी की सप्लाइ का लक्ष्य रखा गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें