Aligarh News: रघुबीर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पासआउट छात्र- छात्राओं ने यूथ फेस्टिवल में अपने स्कूली दिनों की यादों को ताजा किया. साथ ही स्कूल से लेकर अब तक के अपने अनुभवों को साझा किया.
शहर के रामघाट रोड स्थित रेस्टोरेंट में रघुबीर बाल मंदिर के छात्र छात्राओं ने द यूथ फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया. कार्यक्रम में आरबीएम के पूर्व छात्र और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन राजीव वार्ष्णेय, आरबीएम के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ मंजू गौड़, ला विस्टा हाइट के संजय सिह ने अपने अनुभव साझा किये. पूर्व छात्र-छात्राओं ने कैंपस की न भूली जाने वाली यादों को ताजा किया. छात्र छात्राओं ने डांस, गिटार, कविता आदि रंगारंग कार्यक्रमों से यहां समां बांध दिया.
द यूथ फेस्टिवल की विशिष्ट अतिथि डॉ मंजू गोड ने कहा कि, आरबीएम में प्रधानाचार्य कार्यकाल में छात्र-छात्राओं से जुड़ी यादों को भूल पाना असंभव होता है. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन राजीव वार्ष्णेय ने कहा कि, कैंपस की यादें हमेशा जेहन में रहती हैं, उनको याद करने पर ऐसा महसूस होता है कि फिर से स्कूल में एंट्री हुई हो.
Also Read: Aligarh News: BJP नेता शशि सिंह बनीं बीसीसीएल की डायरेक्टर, हुआ भव्य स्वागत
रघुबीर बाल मंदिर के पुराने छात्र छात्राओं में अमित शर्मा, जतिन शर्मा, फाल्गुनी सैनी, हार्दिक अग्रवाल, सुरभि सिंह, पल्लवी सिंह, दिव्यम वार्ष्णेय, अंशुल चौरसिया, मृदुल भारद्वाज, विशाल कौशिक, आशीष शर्मा, हेमंत गौतम आदि ने अपने पुराने सीनियर और जूनियर के साथ जमकर एन्जॉय किया.
रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़