15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में चलती ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, झपकी आने से हुआ हादसा

Bareilly News: बरेली में चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ , जब यात्री को अचानक झपकी आ गयी.

Bareilly News : उत्तर रेलवे की नई दिल्ली और फैजाबाद स्टेशन के बीच चलने वाली फैजाबाद एक्सप्रेस में सफर करने के दौरान एक युवक बरेली में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसकी जेब से अयोध्या का टिकट और आधार कार्ड निकला है. आधार से शिनाख्त की गई. पुलिस ने नींद की झपकी आने के कारण ट्रेन से रेल ट्रैक पर गिरने की बात कही है.

दिल्ली- फैजाबाद एक्सप्रेस में त्योहार के चलते काफी भीड़ थी. ट्रेन शनिवार रात 1:30 बजे बरेली की पितांबरपुर स्टेशन से गुजरी. इसी दौरान अयोध्या निवासी बबलू (35) चलती ट्रेन से गिर गया. यह सूचना रेल कर्मी ने जीआरपी को दी. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

Also Read: Bareilly News: UP में डेंगू बुखार का तांडव, रुहेलखंड में पिछले 24 घंटे में छह की मौत

जांच में बबलू के पास से दिल्ली से फैजाबाद जाने का टिकट बरामद हुआ. डायरी में कुछ मोबाइल नंबर भी मिले. इन पर कॉल कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई. परिजन रविवार शाम तक बरेली नहीं आ सके थे.

Also Read: Bareilly News: बरेली में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, मतदाताओं ने जताई नाराजगी

घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ-जीआरपी और फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर तक सीमा विवाद को लेकर माथापच्ची हुई. इसके बाद सीमा सिविल पुलिस के फरीदपुर थाने की मानी गई, जिसके बाद जीआरपी ने फरीदपुर पुलिस को शव सौंप दिया. फरीदपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरा है.

जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस से गिरकर मरने वाले यात्री के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. फरीदपुर पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: बरेली के कारोबारी को शारजाह की फ्लाइट में सफर करने से रोक दिया गया, अब सीएमओ से यात्री ने की शिकायत

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें