23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल के बनगांव में 11 मालवाही ट्रक जलकर खाक

नरहरिपुर में तीन नंबर पार्किंग जोन में देर रात स्थानीय लोगों ने रुई लदे एक ट्रक में आग देखी और दमकल को सूचित किया.

बनगांव: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव सीमांत इलाके के छयघरिया ग्राम पंचायत के नरहरिपुर इलाके में शनिवार रात पार्किंग में खड़े एक मालवाही ट्रक में अचानक आग लग गयी, जिसने 10 अन्य ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों में रुई लदी हुई थी. सूचना पाकर मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं और छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, नरहरिपुर में तीन नंबर पार्किंग जोन में देर रात स्थानीय लोगों ने रुई लदे एक ट्रक में आग देखी और दमकल को सूचित किया. खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पहुंचीं लेकिन तब तक आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया था. आग तेजी से फैलने से हड़कंप मच गया.

घटनास्थल पर पेट्रापोल थाना, बनगांव थाना और बनगांव के एसडीपीओ भी पहुंचे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल के विलंब से पहुंचने के कारण आग तेजी से फैल गयी, जिसने रुई लदे 11 ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Also Read: गैस टैंकर से टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग, चालक की मौत

दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि सूचना मिलते ही दमकल के 10 इंजन के साथ मौके पहुंचे और छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक में रुई होने के कारण आग तेजी से फैल गयी. नगरपालिका के पानी के टैंकरों की मदद ली गयी. आग कैसे लगी, इसके सटीक कारणों का पता नहीं चला है. आग में काफी नुकसान की आशंका जतायी गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें