16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में वोटर ने देखी मतदाता सूची, इन तारीखों में भी बढ़वा सकेंगे वोट

कोल, शहर, बरौली, छर्रा, अतरौली, इगलास, खैर विधानसभा में बूथों पर मतदाता सूची अवलोकन करने, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए महिला- पुरुष ने खासी रुचि दिखाई.

Aligarh News: जनपद कोल, शहर, बरौली, छर्रा, अतरौली, इगलास, खैर विधानसभा में बूथों पर मतदाता सूची अवलोकन करने, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए महिला- पुरुष ने खासी रुचि दिखाई.

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन के लिए बूथ पर दिखे वोटर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए, आज मतदाता सूची अवलोकन के लिए बूथों पर मतदाता सूची बीएलओ ने दिखाई. जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है या जिनको संशोधन कराना है, उनको फॉर्म उपलब्ध कराए. मतदाता सूची अवलोकन के लिए वोटर की खांसी जागरूकता दिखाई दी.

अलीगढ़ डीएम व प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण : मतदाता सूची अवलोकन के लिए बूथों पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, ओएलएफ, डीएवी पर बीएलओ के कार्य की समीक्षा व मतदाता सूची अवलोकन कार्य का निरीक्षण किया. एडीएम प्रशासन डीपी लाल, तहसीलदार हीरालाल सैनी, एसडीएम केवी सिंह ने खैर विधानसभा का, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने कोल विधानसभा का, एसडीएम अनिल कुमार कटियार, तहसीलदार सौरव यादव ने इगलास विधानसभा का, एसीएम प्रथम व एसडीएम रवि शंकर सिंह ने छर्रा विधानसभा का, एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल ने अतरौली विधानसभा का, एसीएम 2 सुधीर कुमार ने शहर विधानसभा, राकेश कुमार पटेल ने गभान के बूथों पर मतदाता अवलोकन कार्य का निरीक्षण किया.

इन तारीखों में और होगा मतदाता सूची अवलोकन : पहला मतदाता सूची अवलोकन का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया. अगर आप आज मतदाता सूची नहीं देख सकते हैं या नाम नहीं बनवा सके हैं तो परेशान नहीं होएगा, अभी 13 नवंबर, 21 नवंबर और 27 नवंबर को मतदान केंद्रों पर वोट बढ़वा सकेंगे और कोई भी संशोधन करवा सकेंगे.

Also Read: UP News: नए मतदाता 30 नवंबर तक बनवा सकते हैं वोटर आईडी, जानें कब किया जाएगा अंतिम सूची का प्रकाशन

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें