मधेपुर. नशे की हालत में शराब की बोतल लेकर सीओ को गिफ्ट करने पहुंचे राजस्व कर्मचारी, कार्यालय सहायक सहित तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. ब्रेथ ऐनलाईजर से जांच के बाद इन तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में राजस्व कर्मचारी चन्द्रशेखर यादव, लिपिक साकेत कुमार सिंह एवं द्वालख गांव निवासी ललन मिश्र शामिल है.
इस घटना को लेकर सीओ पंकज कुमार सिंह ने मधेपुर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में तीनों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने कहा है कि वे शनिवार की रात अपने आवास पर आराम कर रहे थे.
इसी दौरान उनके लिपिक साकेत कुमार सिंह ने फोन कर गेट खोलने को कहा. जब वे गेट खोले तो तीनों व्यक्ति शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए खड़े थे. साकेत कुमार सिंह के हाथ में शराब की बोतल थी. उसने शराब की बोतल को गिफ्ट के रूप में लेने का कहा.
सीओ के इनकार करने पर सभी चन्द्रशेखर यादव के आवास चले गये और कमरे को बंद कर लिया. इस बात की सूचना सीओ ने तत्काल थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर तीनों को उनके कमरे से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के दौरान चंद्रशेखर यादव के घर से विदेशी शराब की सील टूटी हुई बोतल में लगभग तीन सौ एमएल शराब भी बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने रॉयल ग्रीन 750 एमएल की एक बोतल बरामद की है. राजस्व कर्मचारी चन्द्रशेखर यादव के बारे में बताया जाता है कि वो दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के कमहार गांव का है, जो मधेपुर अंचल में पदस्थापित है.
साकेत कुमार सिंह लखनौर थाना क्षेत्र के खरबैर गांव निवासी है, जो मधेुपर अंचल कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत है. तीसरा व्यक्ति द्वालख गांव निवासी ललन मिश्र उर्फ सुर्दशन मिश्र बताया गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चंन्द्रशेखर यादव, साकेत कुमार सिंह एवं ललन मिश्र उर्फ सुर्दशन मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
Posted by Ashish Jha