15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, नवंबर तक हर हाल में शुरू हो जाए टैबलेट-स्मार्टफोन का वितरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि नवंबर महीने में टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित होगा. लाभार्थियों की सूची बनाकर विभाग तैयार करें.

UP Free Tablet Smartphone Yojana : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में जिन बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने हैं, उन लोगों की लिस्ट समयबद्ध तरीके से विभाग तैयार कर लें, जिससे नवंबर के अंत तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश

  • नवंबर महीने में ही वितरित होगा टेबलेट और स्मार्टफोन

  • लाभार्थियों की सूची बनाकर विभाग तैयार करें

  • कानपुर में जीका वायरस संक्रमण पर विशेष सतर्कता बरतें

  • डेंगू के टेस्टिंग तेज की जाए

  • हर एक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखी जाए

  • स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फागिंग का कार्य जारी रहे

  • दूसरे प्रदेशों से यूपी आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच अनिवार्य तौर पर की जाए

  • बस, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए

  • कोविड प्रोटोकॉल और मास्क अनिवार्य तौर पर लागू किया जाए

Also Read: UP के 1.80 करोड़ छात्रों के खातों में CM योगी ने भेजी मदद, कहा- प्रदेश के बच्चों को बनाएंगे स्मार्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व के अनेक देशों सहित देश के कई राज्यों में भी कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है. उन्होंने निर्देश दिये कि दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए.

Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ‘जीरो’, सीएम योगी ने जताई खुशी, कही ये बात

सीएम योगी ने कहा कि अगले दो महीने में 25 से 30 लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा जाए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य इसकी तैयारी करें और प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रक्रिया को तेज करें. हर हाल में वैक्सीन की प्रक्रिया को तेज करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद्यान्न वितरण की घोषणा के बाद खरीद को तेजी से आगे बढ़ाया जाए ताकि समयबद्ध तरीके से लोगों को राशन प्रदान किया जा सके.

Also Read: UP News: श्रवण कुमार श्रमिक धार्मिक पर्यटन यात्रा 10 नवंबर से होगी शुरू, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें