15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ‘जीरो’, सीएम योगी ने जताई खुशी, कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शनिवार को संक्रमितों की संख्या शून्य होने पर स्वास्थ्य कर्मियों कों बधाई दी.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शनिवार को संक्रमितों की संख्या शून्य होने पर स्वास्थ्य कर्मियों कों बधाई दी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है. यह उपलब्धि जिला प्रशासन की सक्रियता, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम एवं मा. जनप्रतिनिधियों और गोरखपुर वासियों के अनुशासित सहयोग को समर्पित है. सभी को बधाई!

यूपी में घटी संक्रमितों की संख्या

इधर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 8 रिकवरी और कोरोना से 1 की मौत हुई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 91 है.

देश में कोरोना के 10,929 नए मामले

वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,929 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 12,509 लोग डिस्चार्ज हुए और 392 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,950 है, जबकि अब तक 1,07,92,19,546 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें