Bihar News: अगमकुआं थाना क्षेत्र के सम्राट पेट्रोल पंप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास लोटस ट्री प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी से 50 लाख रुपये लूटने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने पटना के बाइपास से गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपित अब भी फरार है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों में एक पटना व चार गया के हैं. लूटपाट की यह घटना उस समय हुई थी, जब कर्मचारी कंपनी का पैसा पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था.
गिरफ्तार अपराधियों में आकाश कुमार (मटखान देलवा थाना बेऊर जिला पटना), विकास कुमार उर्फ नीतिश (मुख्य सरगना) (मानपुर थाना मुफ्फसिल जिला, गया), पंकज सिंह (सहिया थाना वजीरगंज जिला गया), कुंदन कुमार (डिहुरी थाना अतरी जिला गया), विक्की कुमार (डिहुरी थाना अंतरी जिला गया) हैं. इस मामले में अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसकी जानकारी शुक्रवार को एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
गया में छठ बाद एक बड़ी डकैती की थी प्लानिंग
कार्रवाई के दौरान जब पुलिस रेड करने पहुंची, तो अपराधी गया में छठ बाद डकैती करने की साजिश रचा रहे थे. यह पूरी बात हरियाणवी भाषा में की जा रही थी. एसएसपी ने बताया कि इंडिगो गाड़ी की पहचान होने के बाद ही पुलिस अपराधियों तक पहुंची है. दरअसल पाटलिपुत्र अशोक होटल के बगल की एक गली में गैराज है. गैरेज मालिक आकाश कुमार की अपराधियों के साथ सांठ-गांठ है.
मास्टरमाइंड है जमीन कारोबारी विकास
इस घटना का मास्टरमाइंड जमीन कारोबारी विकास कुमार है. लूट के 50 लाख में 25 लाख रुपये इसके पास हैं. अब तक दो लाख रुपये ही बरामद हो सके हैं. विकास ने लूट के पैसों को नवादा में जमीन में इन्वेस्ट किया है. उसने चमनचक के पास डेरा लिया था.
रिमांड होम से फरार हो गया था
विकास विगत कई वर्षों से शेखपुरा जिला के रिमांड होम से फरार चल रहा था. उस पर एटीएम कैश वैन लूटकांड के दौरान गोली मार हत्या करने समेत कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी झारखंड व छत्तीसगढ़ में लूट, डकैती, किडनैपिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha