26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : दिवाली की आतिशबाजी के बीच कोलियरी में कॉपर केबल की चोरी, ऐसे सुरक्षाकर्मियों ने किया बरामद

मध्य रात्रि के बाद 10-15 की संख्या में अपराधी परियोजना में आ धमके और लगभग पचास मीटर कीमती कॉपर केबल को‌ काटकर ले भागे. जैसे ही इसकी जानकारी सुरक्षा प्रहरियों को‌ मिली, तो वे खोजबीन में लग गये और उसे बरामद कर लिया.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र में बीती रात लोग दीपावली मनाने में मशगूल थे, वहीं स्वांग-गोविन्दपुर कोलियरी के उत्खनन विभाग से अपराधियों ने लगभग ढाई लाख रूपये की कीमती कॉपर केबल चोरी कर ली. हालांकि चोरी गयी कॉपर केबल को सुरक्षा प्रहरियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया.

बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि के बाद 10-15 की संख्या में अपराधी परियोजना में आ धमके और लगभग पचास मीटर कीमती कॉपर केबल को‌ काटकर ले भागे. जैसे ही इसकी जानकारी सुरक्षा प्रहरियों को‌ मिली, तो वे खोजबीन में लग गये. सुरक्षाकर्मियों को पता चला कि अपराधियों ने कॉपर केबल ले जाने में विफल होने पर उसे झाड़ी में छुपाकर कहीं रख दिया है. इसी बीच‌ सुरक्षाकर्मियों ने खोजबीन करते हुए उसे झाड़ी से बरामद कर लिया.

Also Read: Jharkhand News : BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो समेत दो की सड़क हादसे में मौत

पीआर नायक ने बताया कि केबल चोरी हुई है. परियोजना‌ में कोयले के उत्पादन पर असर ना पड़े, इसके लिए त्वरित वैकल्पिक व्यवस्था कर शावेल मशीन का संचालन किया जा रहा है. वैसे चोरी गयी केबल सुरक्षा प्रहरियों द्वारा बरामद कर ली गयी है. इधर, आये दिन उत्खनन विभाग में कोयले की चोरी व चोरी की घटनाओं में वृद्धि से अधिकारी काफी चिंतित हैं.

Also Read: Diwali 2021 : दिवाली की रात युवकों ने राहगीरों को पीटा, BJP नेता की कार में लगायी आग, हवाई फायरिंग कर हुए फरार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें