11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: देश में ठंड की दस्तक, कई इलाकों में हो सकती है बारिश, दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब

दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा तटीय तमिलनाडु से होते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक फैली हुई है. इस कारण भारत के निचले राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि मौसम को लेकर अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

Weather Forecast Today, 5 November 2021: दक्षिणपूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा तटीय तमिलनाडु से होते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक फैली हुई है. स्काईमेट वेदर के अनुसार इस कारण भारत के निचले राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि मौसम को लेकर अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. वहीं, अब ठंड में भी इजाफा होने लगा है.

आज कहां होगी बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, में आज बारिश हो सकती है. यहां हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में तेज हवा भी चल सकती है.

दिल्ली में प्रदूषण: दिल्ली-एनसीआर में कल दिवाली के मौके में जोरदार आत्शबाजी हुई. पटाखे जलाने के कारण वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी की हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई सबसे खतरनाक स्तर 999 के करीब पहुंच गया. इन इलाकों में दिल्ली के आनंद विहार, शाहदरा, पटपड़गंज, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और श्रीनिवासपुरी के इलाके शामिल हैं. वहीं, नोएडा के सेक्टर-116, सेक्टर-62, सेक्टर-1, गाजियाबाद के वसुंधरा, इंदिरापुरम में भी एक्यूआई का स्तर खतरनाक 999 श्रेणी को पार कर गया है.

ठंड की दस्तक: दिवाली खत्म होने के बाद देश में ठंड की भी दस्तक हो गई है. दिन की तेज धूप के कारण मौसम सामान्य रह रहा है लेकिन देश के कई इलाकों में सुबह और शाम ठंड रह रहा है. एमपी, बिहार, झारखंड समेत कई इलाकों में सुबह शाम तापमान 15 डिग्री से नीचे रह रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होगा.

बिहार-यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश में भी मौसम तेजी से बदलता हो रहा है. प्रदेश में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यहां ठंड में बढ़ोतरी होगी. बात करें बिहार के मौसम की तो उत्तर बिहार में उत्तर पश्चिम हवा एवं दक्षिण बिहार में पश्चिमी हवा के प्रभाव से पारे में धीरे-धीरे गिरावट नजर आने लगी है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें