Lucknow News : दीपावली के दिन कई आईएएस अधिकारियों ने घर की चारदीवारी के भीतर दिवाली मनाने के बजाय जरूरतमंद परिवारों के साथ खुशियों को साझा किया है. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पहले सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से एक मार्मिक अपील की थी. उन्होंने कहा था, दीप से दीप जलाने और व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने का पर्व है दीपोत्सव. मेरी अपील है कि सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी किसी एक वंचित एवं जरूरतमंद परिवार के संग दीपावली पर्व को पूरे उत्साह व आनंद के साथ मनाएं इसी में पर्व की सार्थकता है. जय श्री राम!’
प्रदेश में हमारे पास साढ़े 16 लाख सरकारी कर्मचारी हैं और 4 लाख पुलिस बल हैं। उन सभी से अपील हैं कि एक परिवार को इस अवसर पर गोद लेकर अपनी दीपावली उनके साथ मनाएं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ, उत्तर प्रदेश https://t.co/VUnNSdBJ5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2021
इसके बाद सोशल मीडिया पर दिवाली के दिन यानी गुरुवार को चंद तस्वीरों को लोग तेजी से शेयर करने लगे. इनमें से एक तस्वीर है अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल की. उन्होंने एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे साल 2021 की दीपावली कुछ अलग ढंग से मना रहे हैं.
वे एक सरकारी अनाथालय में पहुंचे थे. लखनऊ के प्रयागनारायण मार्ग पर स्थित इस अनाथालय में वे छोटे-छोटे बच्चों से घिरे नज़र आ रहे थे. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में वे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला के साथ नज़र आ रहे थे.
Happy to Celebrate Diwali with children at Government orphanage Pragnarayan Road Lucknow pic.twitter.com/jlGfXYXxog
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) November 4, 2021
वे एक सरकारी अनाथालय में पहुंचे थे. लखनऊ के प्रयागनारायण मार्ग पर स्थित इस अनाथालय में वे छोटे-छोटे बच्चों से घिरे नज़र आ रहे थे. वहीं, एक दूसरी तस्वीर में वे झोपड़ी में रह रही एक बुजुर्ग महिला के साथ नज़र आ रहे थे.
Celebrating Deepawali with an old widow in Lucknow by distributing sweets and Diya’s for her pic.twitter.com/6yzgB1d3tf
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) November 4, 2021
इससे इतर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी गुरुवार को दिवाली कुछ इसी अंदाज़ में मनाते नज़र आए. वे असुविधाओं से जूझ रही बस्ती में लोगों को पूजा-पाठ के सामान के साथ ही जरूरत की चीजें बांट रहे थे. इस बीच उनके साथ दूसरे लोग भी दिख रहे थे. सभी के चेहरे पर खुशी का एक अलग ही भाव नज़र आ रहा था.
Also Read: 50 हजार से अधिक के गिफ्ट पर लगता है टैक्स, धनतेरस व दीवाली पर गिफ्ट के लेनदेन में रखें ध्यान