15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की सौगात, टैक्सपेयर्स के खाते में आये 1.12 लाख करोड़ रुपये

आयकर विभाग ने बताया है कि एक अप्रैल 2021 से लेकर एक नवंबर 2021 तक 91.30 लाख से अधिक करदाताओं को 1 लाख 12 हजार 400 सौ करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है. यह वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 42 फीसदी अधिक है.

आयकर विभाग ने बताया है कि एक अप्रैल 2021 से लेकर एक नवंबर 2021 तक 91.30 लाख से अधिक करदाताओं को 1 लाख 12 हजार 400 सौ करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया है. इसको लेकर बीते बुधवार को आयकर विभाग एक ट्वीट भी किया है. रिफंड में 89 लाख 53 हजार 9 सौ 23 मामलों में 33 हजार 5 सौ 48 करोड़ रुपये का रिफंड और 1 लाख 75 हजार 6 सौ 92 मामलों में 78 हजार 9 सौ 42 रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड किया है.

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2021-22 के 23 अगस्त तक 51 हजार 5 सौ 30 करोड़ रुपये के टैक्‍स रिफंड जारी किए थे. इसमें 14,835 करोड़ रुपये का इनकम टैक्‍स रिफंड शामिल था. और 36 हजार 6 सौ 96 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्‍स रिफंड शामिल था. बता दें, वित्त वर्ष 2020-21 में 2.62 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को रिटर्न किए गए थे. खास बात है कि यह वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 42 फीसदी अधिक है.

बता दें, साल 2021 के 1 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक आयकर विभाग ने 10.83 लाख आयकर प्रदाताओं को 12,038 करोड़ रुपये रिफंड किया है. गौरतलब है कि सरकार इनकम टैक्स रिफंड जारी करती है. जो आईटीआर फाइल करने के 10 दिनों के अंदर कर दाताओं के अकाउंट में आ जाता है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें