Jharkhand Corona Vaccine Update रांची : झारखंड के नौ जिलों में टीकाकरण की धीमी रफ्तार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. उन्होंने केंद्र सरकार की कार्ययोजना और रणनीति बतायी. प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की रफ्तार तेज करने का निर्देश दिया़.
उन्होंने कहा कि राशन दुकान में टीकाकरण की व्यवस्था हो. वहीं पिछड़े जिलों में मिशन मोड में कार्ययोजना बनायी जाये. साथ ही हर दिन तीन जिला, प्रखंड आैर पंचायत में अधिकतम टीकाकरण का लक्ष्य तय कर टीका लगाया जाये. बाजार और हाट में नियमित टीकाकरण की व्यवस्था हो. इसके अलावा स्थानीय धर्म गुरुओं को जोड़ा जाये.
पाकुड़ डीसी से किया संवाद : वीडियो कांफ्रेंसिंग में झारखंड के नौ जिलों के उपायुक्त शामिल थे़ प्रधानमंत्री की बात पाकुड़ डीसी वरुण रंजन से हुई़ पाकुड़ डीसी ने पीएम को जानकारी दी कि चार दिनों के मेगा कैंप में 51085 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के दौरान अच्छा कार्य करनेवालों को पुरस्कृत किया जायेगा.
दुर्गम क्षेत्र होने के बाद भी जिला में वैक्सीनेशन को लेकर जो कार्य हुआ है, उसकी पीएम ने सराहना की. राज्य सरकार द्वारा उन्हें यह भी बताया गया कि मेडिकल कॉलेज, पीएचसी, सीएचसी और सरकारी अस्पतालाें में टीका केंद्र बनाया जा रहा है. पर्व में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टीका लगाया जा रहा है.
टीकाकरण में तेजी लाने के लिए तीन लाख प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य
घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्य किया जायेगा
सुदूर,दुर्गम, पहाड़ी क्षेत्रों के घर तक पहुंचने के लिए 60 टीका एक्सप्रेस वाहन का संचालन
राशन दुकान में टीकाकरण की व्यवस्था हो
राजनीति व्यक्तियों की भूमिका बढ़ायी जाये
बाजार और हाट में नियमित टीकाकरण की व्यवस्था हो
स्थानीय धर्म गुरुओं को जोड़े
Posted by : Sameer Oraon