अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न करने के बाद गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि पर श्रीरामचंद्र की पूजा-अर्चना की. इससे पहले वे हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजन करने पहुंचे.
#WATCH Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers to 'Ram Lalla' at Ram Janambhoomi in Ayodhya on #Diwali pic.twitter.com/SZCUQI1Cbp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 4, 2021
भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या बुधवार की शाम असंख्य दीपों से जगमगा उठी. एक बार फिर से इस पावन नगरी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के अंतर्गत राम की पैड़ी परिसर में एक साथ एक समय पर 9 लाख से अधिक दीप जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. इस रिकॉर्ड की देखरेख के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम सुबह से ही राम की पैड़ी परिसर में जमा थी. अगर पूरे जनपद की बात करें तो 12 लाख दीपक अयोध्या जनपद में जलाए गए हैं, जिनमें से 9 लाख दीपक अकेले राम की पैड़ी परिसर में जलाए गए हैं. राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दरबार में भी 51,000 दीपक जलाए गए हैं.