PM Modi Celebrate Diwali in Rajouri प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दीपावली का त्योहार जम्मू-कश्मीर में सरहदों की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. पीएम मोदी दीपावली पर जम्मू संभाग के राजौरी जिले के नौशहरा आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल यानि एलओसी के पास अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बता दें कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी लगातार सेना के जवानों संग ही दिवाली मनाते हैं. इस बार भी वह सेना के जवानों के बीच होंगे. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रधानमंत्री दीपावली पर नियंत्रण रेखा की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली नौशहरा ब्रिगेड में आएंगे. उनके दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के प्रबंधों को कड़ा कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजौरी में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सेना के जवानों का हौसला बुलंद है.
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में स्थायी शांति कायम करने के लिए सेना की ओर से बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई जा रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री का दौरा जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए अहम होगा. पीएम के दौरे के दौरान सेना के उत्तरी कमान के सभी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी नौशहरा में मौजूद रहेंगे. सूत्रों के अनुसार दौरे को सुरक्षित बनाने को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने नौशहरा में डेरा डाल लिया है.
इससे पहले पीएम मोदी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35-ए हटने के बाद पहली बार वर्ष 2019 में यह त्योहार मनाने के लिए राजौरी आए थे. उन्होंने राजौरी में सेना के डिव मुख्यालय में आयोजित किए एक कार्यक्रम में सैनिकों के साथ दीपावली मनाई थी. इस दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा के सुरक्षा हालात के बारे में भी जानकारी ली थी. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ पहली बार 2014 में दीवाली मनाने सियाचिन आए थे.
Also Read: पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी बस, 22 लोगों की मौत, 8 घायल