11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: हजारीबाग सदर अंचल ऑफिस में दाखिल- खारिज के 1958 मामले अब भी लंबित, जनहित के नहीं हो रहे कार्य

हजारीबाग सदर ऑफिस में जनहित से जुड़े कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं. दाखिल- खारिज के 14,892 आवेदन अस्वीकृत किया गया है, वहीं गत 7 महीने में 17,423 आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि 1958 मामले अब भी लंबित है.

Jharkhand News (आरिफ, हजारीबाग) : हजारीबाग सदर अंचल में जनहित से जुड़े दर्जनों कार्य समय पर नहीं हुआ है. चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 23 अक्टूबर, 2021 तक दाखिल-खारिज के कुल 1958 मामले लंबित हैं. 14,892 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. वहीं, निर्धारित समय सीमा 30 दिन के 292 एवं 90 दिनों के 243 आवेदन पर दाखिल-खारिज की कार्रवाई होना बाकी है. इस तरह जोड़ कर देखा जाए तो बीते 7 महीने में कुल 27,303 में आधा से अधिक 17,423 आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

कार्यालय को मिले आवेदन के तीन भाग में मात्र एक भाग में 9,878 दाखिल-खारिज हुआ है. इस आंकड़े से साफ है कि सदर अंचल में जनहित से जुड़े कार्य समय पर नहीं हुए हैं. वहीं, सरकार के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. जिला मुख्यालय को एक अप्रैल से 23 अक्टूबर, 2021 तक मिली प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, 7 महीने में ऑनलाइन लगान की वसूली मात्र 35.21 प्रतिशत हुई है. लक्ष्य 2,83,222.71 में अब-तक 99,731.28 लगान वसूला गया है.

रेवेन्यू कोर्ट में 54 आवेदन पर धुल जमा है. पांच एवं 10 प्रतिशत की पीएम विकास योजना के 272 एवं 397 आवेदन पर कार्रवाई शून्य है. इसके अलावा प्रमाण पत्र (जाति, आय व आवासीय), विभिन्न विकास कार्यों के लिए सरकारी भूमि का हस्तांतरण सहित सरकारी भूखंड पर अतिक्रमण कार्य का निष्पादन तेजी से नहीं हुआ है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के चौपारण- चतरा रोड में जुआ अड्डा पर अपराधियों का धावा, 15 लाख नगद व सोने के चेन लूटे
दीपावली पर सेवा की गारंटी बोर्ड

सदर अंचल की दीवार पर सेवा की गारंटी बोर्ड लगाकर सभी काम की समय सीमा निर्धारित की गयी है. इसका पालन नहीं हो रहा है. कुछ आवेदकों ने बताया है कि विद्यार्थियों को निर्धारित समय पर आय, आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र समय पर नहीं मिला है.

बोर्ड में पूर्व SDM का नाम

सदर अंचल की दीवार पर प्रथम अपीलीय जनसूचना अधिकारी पूर्व सदर एसडीएम मेघा भारद्वाज का नाम अंकित है. जबकि वर्तमान में हजारीबाग सदर एसडीएम विद्या भूषण कुमार हैं.

समय-सीमा पर हो रहे जनहित से जुड़े सभी काम : सीओ

इस संबंध में हजारीबाग सदर के अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि दाखिल- खारिज का हर दिन आवेदन घटता- बढ़ता है. सर्वर डाउन होने से समय-सीमा के अंदर कुछ दाखिल-खारिज नहीं हुआ है. जनहित से जुड़े सभी कार्य समय पर पूरा करने एवं आवेदकों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए अंचल कार्यालय में बोर्ड लगा है. इसमें सभी काम की समय सीमा निर्धारित है.

Also Read: Jharkhand News: मानदेय वृद्धि के आश्वासन पर सहायक पुलिसकर्मियों का खत्म हुआ आंदोलन, उच्चस्तरीय समिति भी गठित
समय-सीमा पर कार्य के लिए डीसी से होगी मांग : रुचि कुजूर

वहीं, इस मामले में झामुमो अल्पसंख्यक माेर्चा के जिलाध्यक्ष रुचि कुजूर ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने जनहित से जुड़े काम समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. हजारीबाग के सभी 16 अंचलों में दाखिल-खारिज सहित जनहित से जुड़े दूसरे सभी कार्य समय सीमा के अंदर पूरा नहीं होना अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. सभी आवेदन को समय सीमा के अंदर निपटारा करने को लेकर डीसी से मांग की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें