13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले माह, एक साथ दो विषयों की होगी परीक्षा, कुछ ऐसा होगा परीक्षा का फॉर्मेट

झारखंड में अगले माह से मैट्रिक, इंटर प्रथम चरण की परीक्षा शुरू हो जाएगी. 10वीं की परीक्षा दो दिनों तक तो वहीं इंटर की परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी. जैक की योजना है कि एक साथ दो विषयों की परीक्षा ली जाये. बता दें कि ये परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी.

JAC Board Exam 2022 रांची : राज्य में मैट्रिक, इंटर की प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मैट्रिक की परीक्षा दो व इंटर की परीक्षा तीन दिन में संपन्न हो जायेगी. एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा तीन व इंटर की परीक्षा छह पाली में समाप्त हो जायेगी. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की विशेष परीक्षा इस आधार पर ही ली गयी थी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी.

एक विषय में 40 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा. एक विषय के लिए डेढ़ घंटा का समय दिया जायेगा. एक पाली गणित- विज्ञान, हिंदी -अंग्रेजी एवं सामाजिक शास्त्र व अन्य विषय की परीक्षा एक साथ होगी. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. इसी प्रकार इंटर तीनों संकाय की भी परीक्षा होगी.

13 नवंबर तक जमा होगा परीक्षा फॉर्म : मैट्रिक, इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 13 नवंबर तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. वहीं विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 18 नवंबर तक जमा होगा. पहले मैट्रिक व फिर इंटर की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. प्रवेश पत्र का वितरण 25 नवंबर के बाद किया जायेगा.

कक्षा आठ की दूसरे चरण की परीक्षा जून में

कोविड 19 के कारण शैक्षणिक सत्र 2022-23 को जून तक बढ़ाया गया है. कक्षा आठ की प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी व दूसरे चरण की परीक्षा जून में लेने को कहा गया है. ऐसे में नया शैक्षणिक सत्र जुलाई में शुरू होगा.

12 तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण

परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू है. सभी जिलों को 12 नवंबर तक परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है. परीक्षा केंद्र निर्धारण में कोविड 19 के बचाव को लेकर दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हो सकती है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें