16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव रिजल्ट : भाजपा पर भारी पड़ी कांग्रेस, इन सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की बनी हुई है बढ़त

पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू की गई थी.

कोलकाता : अभी हाल ही में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को हुए मतदान की गिनती मंगलवार को चालू है. मतों की गिनती के दौरान मिल रहे आरंभिक रुझानों में इस उपचुनाव में कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है. खासकर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में उसे अच्छी बढ़त मिली है. वहीं, पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभ सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत दर्ज कर ली है. आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने बढ़त बनाई है, तो कर्नाटक की हांगल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है.

राजस्थान की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे

राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के तहत मंगलवार को जारी वोटों की गिनती में दोपहर बाद तक के रूझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक की गिनती में वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उदयलाल डांगी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) से 6501 वोट से आगे हैं. वहीं, धरियावद में कांग्रेस उम्मीदवार नगराज मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेत सिंह से 13,111 वोट से आगे हैं. राजस्थान की वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतों की गणना 23 राउंड व धरियावद विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव के लिए मतों की गणना 24 राउंड में पूरी होगी.

मध्य प्रदेश में रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे

मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में दोपहर 12 तक के रुझान में लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि विधानसभा की एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं. खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के रूझान में भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरणी से 39,844 मतों के अंतर से आगे हैं. रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार प्रतिमा बागरी कांग्रेस की उम्मीदवार कल्पना वर्मा से 2041 मतों से पीछे हैं, पृथ्वीपुर से भाजपा के शिशुपाल यादव 3966 मतों से तथा जोबट से भाजपा की सुलोचना रावत 9826 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार से आगे चल रही हैं.

लोकसभा की मंडी सीट से कांग्रेस की बढ़त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना के रुझानों में मंडी संसदीय सीट और अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही, जबकि फतेहपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार चेतन सिंह ब्रागता जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं. मंडी लोकसभा सीट पर दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक और भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर (सेवानिवृत) खुशाल ठाकुर से 5,920 मतों से आगे चल रही हैं. जुब्बल-कोटखाई सीट पर 12 चरणों की मतगणना के बाद ब्रागता कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी रोहित ठाकुर (12,780) से 2,331 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार नीलम सेरेक को अभी तक केवल 1,753 मत मिले हैं.

कर्नाटक के हांगल सीट पर कांग्रेस आगे

कर्नाटक में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना शुरू होने के पहले कुछ घंटों में आए शुरुआती रुझानों में सिन्डगी सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है, जबकि हांगल में कांग्रेस का उम्मीदवार आगे चल रहा है. हांगल में कांग्रेस के श्रीनिवास माने 1,498 मतों से आगे चल रहे हैं और उन्हें अब तक 27,244 मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के शिवराज सज्जनार को 25,746 मत मिले हैं.

आंध्र प्रदेश बाडवेल सीट से वाईएसआर कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचंड जीत

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने बाडवेल विधानसभा सीट पर प्रचंड जीत हासिल की है. वाईएसआर कांग्रेस (युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस) की उम्मीदवार ने एकतरफा मुकाबले में 90,089 के रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की. वाईएसआर कांग्रेस की दसारी सुधा ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के पी. सुरेश को हराया. इस उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. सुधा को मंगलवार को हुई मतगणना में 1,11,710 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को केवल 21,621 मत मिले. इस सीट पर कुल 2,15,292 मतदाताओं में से 68.38 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

मिजोरम कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर

मिजोरम की तुइरियल सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ एमएनएफ के उम्मीदवार के लालदॉन्गलियाना ने कुल 14,561 मतों में से 39.96 फीसदी मत हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, के लालदॉन्गलियाना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के लालथनमाविया को 1,284 मतों से मात दी. लालदॉन्गलियाना को 5,820 और लालथनमालिया को 4,536 (31.15 फीसदी) मत मिले. कांग्रेस प्रत्याशी चालरोसंगा राल्ते 3,927 (26.96 फीसदी) मत हासिल कर तीसरे नंबर रहे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के. लालदिंथरा को 246 (1.86 फीसदी) वोट मिले. मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कोलासिब सरकारी कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी. जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) के विधायक एंड्र्यू एच थांगलियाना के निधन के बाद कोलासिब जिले की इस सीट पर उपचुनाव हुआ.

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को जीत

पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल कर ली है. इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू की गई थी. खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. कूचबिहार जिले के दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने भाजपा के अशोक मंडल को पराजित किया है. दक्षिण 24 परगना की गोसाबा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने भाजपा के प्रत्याशी पलाश राणा को 17 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. शांतिपुर विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के ब्रज किशोर गोस्वामी ने भाजपा उम्मीदवार निरंजन बिस्वास से 15 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. खरदाह विधानसभा सीट से राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने माकपा के देवज्योति दास 36 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है.

Also Read: बिहार विधानसभा उपचुनाव: तारापुर में राजद, कुशेश्वरस्थान में जदयू आगे, कांग्रेस पिक्चर से बाहर
ऐलनाबाद में इनेलो प्रत्याशी भाजपा उम्मीदवार से आगे

हरियाणा में सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझान में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गोविंद कांडा से 8,180 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चौटाला के विधायक पद से जनवरी में इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें