नयी दिल्ली: दिल्ली में इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पिछले सालों की तुलना में बेहतर है. कई कारणों से इस बार दिल्ली में अब तक स्मॉग नहीं बना है. भारत मौसम विज्ञान (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
आरके जेनामनी ने कहा है कि दिल्ल्ली में इस बार एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले कुछ दिनों तक 300 (खराब से बहुत खराब) रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड से 15 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है.
ठंड के मौसम में दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ जाता है, जिसकी वजह से सांस तक लेना मुश्किल हो जाता है. कहा जाता है कि दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो जाती है. पिछले कई सालों से दीपावली में पटाखे नहीं छोड़ने की सलाह दी जाती है. इस बार भी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Also Read: Weather Forecast Today : दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल देश में सब कुछ बंद कर दिया गया था. दीपावली और छठ में उतनी आतिशबाजी भी नहीं हुई. कल-कारखाने बंद थे. वाहनों का परिचालन बेहद सीमित हो गया था. सो प्रदूषण में कमी आयी थी. लेकिन, अब देश कुछ सख्ती के साथ अनलॉक हो चुका है.
Delhi AQI will be around 300 (poor to very poor) for the next few days, with a minimum temperature of 14°C-15°C. This year the AQI has been better, comparatively. Smog hasn't been developed, due to many factors: RK Jenamani, IMD Scientist
— ANI (@ANI) November 2, 2021
इसलिए प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में इस बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है. हवा में जहर घुलने लगा है. पर्यावरण वैज्ञानिकों का कहना है अगर दिल्ली की स्थिति को बिगड़ने से बचाना है, तो पटाखे चलाने पर रोक लगाने ही होंगे. पटाखे चलेंगे, तो प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा और यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होगा.
Posted By: Mithilesh Jha