REET 2021 Result: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Reet Result 2021) का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना परिणाम राजस्थान राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थी रीट की वेबसाइट www.reetbser21.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी.
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा परिणाम में इस बार रीट लेवल एक और लेवल दो का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 31000 लोगों के लिए आवेदन निकाला गया था. यानी रीट के रिजल्ट आने के बाद कुल 31 हजार लोगों की नौकरी पक्की हो जाएगी.
पेपर लीक मामला: गौरतलब है कि परीक्षा के पहले परीक्षा के पेपर लीक मामले ने भी खूब तूल पकड़ा था. परीक्षा लीक को लेकर अभी एसओजी की जांच चल ही रही है. हालांकि बोर्ड ने जांच रिपोर्ट आने से पहले ही रीट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि रीट 2021 परीक्षा राजस्थान के 33 जिलों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर कराई गई थी. परीक्षा के लिए करीब 4 हजार परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. परीक्षा के लिए कुल करीब साढ़े 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी.
Posted by: Pritish Sahay