Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों के प्रवेश परीक्षा परिणाम दीपावली के बाद जारी हो सकते हैं. प्रवेश परिणाम जारी होने के बाद सर्वप्रथम स्नातक के छात्रों का प्रवेश प्रारंभ होगा. इसके बाद पीजी में प्रवेश के परिणाम घोषित किए जायेंगे.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीआरओ व प्रोफेसर डॉक्टर जया कपूर ने बताया कि दिपावली के बाद जल्द से जल्द प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया की परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए समन्वयकों की नियुक्ति कर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक के प्रवेश परीक्षा परिणाम सबसे पहले जारी होने के बाद स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद एलएलबी और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों और पीजी में प्रवेश के परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे.
Also Read: Prayagraj News: शाइन सिटी ग्रुप के डायरेक्टर आसिफ नसीम को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन होने को लेकर अभी निर्णय होना बाकी है. गौरतलब है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रवेश को लेकर 31 अक्टूबर तक सभी परीक्षाएं आयोजित करा दी गई हैं.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी