Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद में पिछले कुछ दिनों में टप्पेबाजी की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी थीं. टप्पेबाजों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. बाहरी जनपद से गोरखपुर में खरीदारी करने आए व्यापारियों के साथ टप्पेबाजी की घटना ने पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी थी क्योंकि इन टप्पेबाजों ने अपने आप को पुलिस वाला बता कर तो कभी दूसरे रूप में आकर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था. सोमवार को पुलिस के हाथ एक सफलता लगी.
कोतवाली थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम के पास 68 हजार की टप्पेबाजी करने के आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने नगद 17 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने और भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया.
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि राघुवीर कुमार पुत्र तिलक कुमार निवासी लाल डिग्गी पार्क हरिजन बस्ती थाना राजघाट को पुलिस ने शास्त्री चौराहे नगर निगम गेट के पास से गिरफ्तार किया. अभियुक्त कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भारत पेट्रोलियम के पास महाराजगंज से आए एक व्यक्ति के साथ 28 अक्टूबर 2021 को टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था.
Also Read: Gorakhpur News: दिवाली से पहले प्रशासन सख्त, गोरखपुर में लाखों के अवैध पटाखे बरामद
पुलिस के अनुसार, वादी के कुछ पैसे उस दिन गायब हो गए थे, जिसको पहले टप्पेबाजों ने खोज कर वादी को वापस कर दिया था. वहीं, जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि व्यक्ति के पास काफी मात्रा में पैसे हैं तो उन्होंने संगठित होकर उससे 68 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली.
गिरफ्तार अभियुक्त राघुवीर, गोरखपुर नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मचारी था. लेकिन कोरोना काल के दौरान उसकी नौकरी चली गई. तब से वह टप्पेबाजी करने लगा. गिरफ्तार अभियुक्त से मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होंगी.
रिपोर्ट- अभिषेक पांडेय