24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: बंगाल में 7 मार्च से माध्यमिक व 2 अप्रैल से उच्च माध्यमिक की होगी परीक्षा

West Bengal News: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा संसद के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा सुबह 11:45 से दोपहर तीन बजे तक होगी. इसके लिए दिसंबर में टेस्ट परीक्षा हो सकती है.

कोलकाता: वर्ष 2022 की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गयी है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद की ओर से सोमवार को आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी. माध्यमिक परीक्षा अगले वर्ष सात मार्च से शुरू होगी, जिसका समापन 16 मार्च को होगा. उच्च माध्यमिक की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होगी और 20 अप्रैल को खत्म होगी.

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा संसद के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा सुबह 11:45 से दोपहर तीन बजे तक होगी. इसके लिए दिसंबर में टेस्ट परीक्षा हो सकती है. बोर्ड की परीक्षा तालिका के अनुसार पहली भाषा की परीक्षा सात मार्च को, दूसरी भाषा की आठ मार्च को, भूगोल की नौ मार्च को, इतिहास की 11 मार्च को, जीव विज्ञान की 12 मार्च को, गणित की 14 मार्च को होगी. 15 मार्च को भौतिक विज्ञान और 16 मार्च को वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी. उच्च माध्यमिक परीक्षाएं होम सेंटर (गृह केंद्रों) में आयोजित की जाएंगी. हालांकि माध्यमिक परीक्षा गृह केंद्रों में नहीं होगी.

उच्च माध्यमिक परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1.15 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थी उच्च माध्यमिक की परीक्षा अपने ही स्कूल में देंगे. संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि कोरोना में 16 नवंबर से स्कूल में कक्षाएं शुरू होंगी. फिलहाल नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं चलेंगी. हायर सेकेंडरी के 56 विषयों की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक होंगी. ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा भी दो अप्रैल से होगी. अन्य स्कूलों में माध्यमिक परीक्षा पहले की तरह होगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल में उच्च माध्यमिक की 30 जून की परीक्षा स्थगित, जानें किस वजह से हुआ ये फैसला

उच्च माध्यमिक की टेस्ट परीक्षा होगी या नहीं, यह संबंधित स्कूल तय करेगा. हालांकि माध्यमिक का टेस्ट परीक्षा दिसंबर के अंत में होगा. उच्च माध्यमिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 फरवरी से चार मार्च तक होगी. स्कूल ही प्रैक्टिकल की परीक्षा लेगा. स्कूल संसद द्वारा भेजे गए विषय के आधार पर ही प्रश्न पत्र तैयार करेगा.

कोरोना की स्थिति में 2021 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था. जानकारों के मुताबिक अगर 2022 जैसी स्थिति बनती है तो मूल्यांकन की पद्धति या मार्कशीट तैयार करने की पद्धति क्या होगी यह एक बड़ा सवाल है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें