8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलियाबाग चौकी से चंद कदम की दूरी पर सर्राफा व्यापारी से लूट, टप्पेबाजों ने इस तरह घटना को दिया अंजाम

Varanasi News: वाराणसी में तेलियाबाग चौकी से चंद कदम की दूरी पर सर्राफा व्यापारी से लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. टप्पेबाजों ने एसटीएफ अधिकारी बनकर इस घटना को अंजाम दिया.

Varanasi News: वाराणसी पुलिस की सक्रियता की पोल उस वक्त खुल गई, जब तेलियाबाग चौकी से चंद कदम की दूरी पर टप्पेबाजों ने एसटीएफ अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया. एक सर्राफा व्यापारी से टप्पेबाजों ने करीब 150 ग्राम सोना लूट लिया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, नवापुरा निवासी जीवन सेठ सोमवार को किसी काम से लोहटिया से कचहरी के लिए ऑटो से निकले. वह तेलियाबाग पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचे और खुद को एसटीएफ अधिकारी बताते हुए हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए ऑटो से उतार दिया. उसके बाद उनका 2 सोने का चेन और पुराने रत्नों से जड़ित 6 अंगूठी उतार कर रखने को कहा.

Also Read: Varanasi News: तेज रफ्तार इनोवा ने ऑटो को मारी टक्कर, चार यात्री घायल

बाइक सवार लोगों ने व्यापारी से यह भी कहा कि सभी सामान आप हमारी जेब में रख दें. इस पर जीवन सेठ ने ऐसा करने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर उन्होंने असलहा निकाल लिया और व्यापारी के माथे पर लगाकर सोना के सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित जीवन सेठ रोते हुए थाने पर पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी.

Also Read: Varanasi News: नकली नोट का झांसा देकर लाखों की ठगी, यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया शातिर मोंटी

इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज परमहंस गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर टप्पेबाजी की घटना की बात है. इस पूरे मामले की जांच चल रही है. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. इस पूरी घटना में जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें