Dhanteras 2021: धनतेरस से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है इस साल धनतेरस पर खरीदारी और पूजन के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 नवंबर, मंगलवार को धनतेरस और अमावस्या तिथि चार नवंबर, गुरुवार को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा.
धनतेरस की तिथि व शुभ मुहूर्त-
हिंदी पंचांग के अनुसार इस साल धनतेरस का त्योहार 02 नबंवर 2021 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा.
कार्तिक मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि आरंभ- 02 नबंवर 2021 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजकर 31 मिनट से
कार्तिक मास कष्ण पक्ष त्रयोदश तिथि समाप्त- 03 नबंवर 2021 दिन बुधवार को सुबह 09 बजकर 02 मिनट से
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम को 06 बजकर 16 मिनट से रात 08 बजकर 11 मिनट तक
पूजन की कुल अवधि – 01 घण्टा 54 मिनट रहेगी
खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त-
चर लग्न – सुबह 8.46 बजे से 10.10 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11.11 बजे से 11.56 बजे तक
अमृत मुहूर्त – दोपहर 11.33 बजे से 12.56 बजे तक
शुभ योग – दोपहर 2.20 बजे से 3.43 बजे तक
वृष लग्न – शाम 6.18 बजे से रात 8.14 बजे तक
धनतेरस की पूजा करने के लिए शाम 06:00 बजे से रात 07:57 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. मान्यता है कि इस दिन घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीया रखने से अकाल मृत्यु होने का डर नहीं रहता है.
धनतेरस पर जरूर करें झाडृू की खरीदारी-
धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने के अलावा झाडृू खरीदना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन झाडृू खरीदने से दरिद्रता का नाश होता है और सुख-समृद्धि आती है. इस दिन तेल का दीपक घर के दक्षिण दिशा में रखने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है.
Posted By: Shaurya Punj