जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के 26वें शिखर सम्मेलन में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो पहुंच चुके हैं. यहां वे सीओपी26 (COP26 ) पर्यावरण शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ग्लासगो पहुंच गया हूं। सीओपी26 में हिस्सा लूंगा, जहां मैं जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए और इस संबंध में भारत के प्रयासों को स्पष्ट करने के लिए विश्व के अन्य नेताओं के साथ काम करने को इच्छुक हूं.
ग्लासगो में होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री का ‘स्कॉटिश बैगपाइप’ की धुन पर स्वागत किया गया, जहां प्रवासी भारतीय प्रतिनिधियों का एक बड़ा समूह उनके स्वागत के लिए पहले ही मौजूद था, जिसने ‘‘भारत माता की जय” के नारे भी लगाए. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर ग्लासगो के लिए रवाना होने की जानकारी भी दी थी.
PM @narendramodi landed in Glasgow to take part in the @COP26 Summit. pic.twitter.com/tDQbTSaU0U
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2021
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह स्कॉटलैंड में समुदाय के नेताओं और विद्वानों के साथ बैठक कर अपने यूरोपीय दौरे के ब्रिटेन चरण की शुरुआत करेंगे. ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है, जिसमें दो सप्ताह तक करीब 200 देशों के प्रतिनिधि वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ने की साझा चुनौती से निपटने पर गहन चर्चा करेंगे.
यहां चर्चा कर दें कि शिखर सम्मेलन 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगा.
Posted By : Amitabh Kumar