T20 World Cup 2021, India Vs New Zealand : टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के मैच में कीवी टीम की जीत हुई. न्यूजीलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को इस ‘करो या मरो’ वाली महत्वपूर्ण टक्कर में आठ विकेट से मात दी. इसके साथ ही अब भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते तकरीबन बंद हो चुके हैं. यह टूर्नामेंट कोहली एंड कंपनी के लिए किसी बूरे सपने से कम नहीं जा रहा है. वर्ल्ड कप का पहला ही मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. लगातार दो हार के बाद कप्तान कोहली ने मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है.
न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि बहुत अजीब, हम शायद साहसी नहीं थे, हमारी बॉडी लैंग्वेज भी खराब रही. जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो दबाव और उम्मीद रहती ही है. हमने अच्छा नहीं खेला इसलिए दोनों मैच गंवाए. टी20 में अच्छे रिस्क लेने होते हैं. हमको देश के लिए खेलने पर गर्व महसूस होता है और हम पूरी कोशिश करेंगे. अभी काफी क्रिकेट बाकी है इस टूर्नामेंट में और सकारात्मक हो कर आगे बढ़ना होगा.
कहोली ने आगे यह भी कहा कि जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके . बता दें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉप 4 बल्लेबाज बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए. इशान किशन महज 4 रन बना पाए. रोहित शर्मा 14, केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 9 ही रन बना पाए. बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद गेंदबाज भी कुछ नहीं कर पाए और नतीजा टीम इंडिया की हार हुई.