UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह कांग्रेस ने महिला मतदाता को अपने खेमे में करने की कवायद कर रखी है. उसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी आधी आबादी का वोट रिझाने के लिए नई रणनीति का ऐलान किया है.
आधी आबादी की पूरी भागीदारी सुनिश्चित कर रही भाजपा
व्हाट्सएप के माध्यम से महिला शक्ति से संवाद कर संकलित किए जाएंगे उनके सुझाव
अपने सुझाव भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://t.co/CCtlwbygZZ
या 9534350350 नम्बर पर व्हाट्सएप करें।#HelloKamalShakti pic.twitter.com/nVk1ROSsSn
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 31, 2021
रविवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगने के बाद प्रदेश भाजपा ने एक मोबाइल नम्बर जारी किया है. उसके माध्यम से महिलाओं से व्हाट्सएप्प पर संपर्क करके उनके मुद्दों को समझने की पहल की जाएगी. यह कुछ-कुछ सदस्यता अभियान चलाने जैसा ही है. इस बारे में भाजपा की प्रदेश की सूचनाओं को साझा करने वाले ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी सूत्रों ने बताया है कि बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं को इस नम्बर को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित एवं प्रचारित करने का जिम्मा सौंपा गया है.
बता दें कि इस नम्बर के साथ ही एक लिंक भी शेयर किया गया है, जिसके माध्यम से महिलाओं से संवाद स्थापित करने की जानकारी दी गई है. दरअसल, कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है. साथ ही, पार्टी में महिलाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए भी कोशिश करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में दूसरी पार्टीज ने भी महिला वोटबैंक को अपने हक़ में लाने के लिए पुरजोर कोशिश शुरू कर दी है. भाजपा की ओर से जारी किया गया नम्बर है 9534350350. इस नम्बर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से महिलाओं से संवाद स्थापित करने की नीति अपनाई गई है.