17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: समाजवादियों पर ED और CBI की जांच के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में किसान और कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है. इसलिए यूपी के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है.

Lucknow News: सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने ‘भारत रत्न’ देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस बीच अखिलेश ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं पर ईडी और सीबीआई जांच के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है.

पूर्व सीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, भाजपा नेताओं का कहना है कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलते हैं. लेकिन आज किसान संकट में हैं और उनकी आय दोगुनी नहीं है. यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है. इसलिए यूपी के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है

कांग्रेस बीजेपी है और बीजेपी कांग्रेस है

सपा सुप्रीमो ने कहा कि, हमारे और अन्य नेताओं के खिलाफ जो ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है, वह कांग्रेस की वजह से है. उनमें (भाजपा और कांग्रेस) कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस बीजेपी है और बीजेपी कांग्रेस है.

यूपी में समाजवादी सरकार आ रही है- अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार आ रही है. समाजवादी सरकार आने से कोई नहीं रोक पाएगा. उन्होंने कहा कि जब जब रथ चला है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है. बीजेपी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण किया, जिसे हमारी सरकार ने बनवाया था.

Also Read: Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीबी तो हटी नहीं, गरीब की हालत और खराब हो गई

अखिलेश यादव ने कहा कि साढ़े चार साल बाद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि हम लैपटॉप देंगे, स्मार्टफोन देंगे, लेकिन नौजवान, गांव के लोग जानते हैं कि इन्होंने 2017 के संकल्प पत्र में जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें